कोरबा :
जिला कोरबा में बुधवारी क्षेत्र निवासी सूरज हथठेल नामक आदतन अपराधी की बीती रात मौत हो गई है,वह कुछ दिन पूर्व नए चौपाटी में एक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमले का फरार आरोपी भी है । जानकारी के मुताबिक 20 जुलाई के सुबह 5.15 मिनट पर उसे जिला हस्पताल सिविल लाइन पुलिस द्वारा लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्रांभिक जांच कर ब्रॉड डेथ घोषित किया है । सूरज हथठेल पर पुलिस में करीब 14 मामले दर्ज है जिसमे धारा 307,147,148,149 के साथ कई धाराएं है साथ ही आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है । बता दें कि वर्ष 2022 में सूरज के आदतन अपराधिक रवैए के कारण जिला बदर की कार्यवाही की भी प्रक्रिया जिला दंडाधिकारी के समक्ष रखी गई है । वहीं जिस वक्त सूरज हथठेल को लाया गया उस वक्त डॉक्टरी जांच में उसके ऊपर कई घाव के निशान पाए गए है,जो सूरज की मौत को संदिग्ध बनाता है । कहा जा रहा है के 18 जुलाई को सूरज द्वारा पाली क्षेत्र में एक स्कूटी के लूट को अंजाम दिया गया था, जिसकी शिकायत पाली थाना में की गई थी,वहीं दिनांक 19/20 जुलाई के दरमियान रात 1.40 बजे उसे एनटीपीसी पुराने साइलो के पास दर्री पुलिस द्वारा देखा गया था,जहां से दर्री पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता मिली एवं 20 जुलाई सुबह के 4.00 से 5.00 बजे के दरमियान उसे दर्री पुलिस ने सिविल लाइन थाना को सौंपा था । तत्पश्चात पुलिस सिविल लाइन ने उसे जिला हस्पताल में दाखिल किया था । पुलिस ने उसके मौत के कारण क्या है,इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा करने की बात कही है,साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए जांच कर रहे है,साथ ही इस पूरे मामले को लेकर कुछ दर्री थाना के पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच भी कर दिया गया है । उन्होंने कहां की मामले की जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगा एवं दोषियों पर होगी कार्यवाही । इस संदिग्ध मौत पर कई सवाल उठ खड़े हुए है के,यदि डॉक्टर द्वारा प्रारंभिक जांच में कई घाव के निशान पाए जाने के साथ साथ उसे ब्रॉड डेथ घोषित किया गया है तो क्या यह घाव रात 1 बजकर 40 मिनट से पहले की है ? साथ ही ब्रॉड डेथ घोषित किया गया है तो उसके मौत का समय क्या था ? जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा ।