कोरबा :
कोरबा:- दादरखुर्द छोटी पुरी में आज महाप्रभु जग के नाथ जगन्नाथ भगवान अपने बड़े भाई बलभ्रद और छोटी बहन सुभद्रा के साथ मौसी के घर से वापस अपने धाम आ गये ,इस मौके पर दादरखुर्द में भगवान जगन्नाथ जी की वापसी रथयात्रा शाम को कर्मा नृत्य दलों के साथ पुरानी बस्ती से कंकालीन मंदिर होते हुए ग्राम भ्रमण कराते हुए रथयात्रा निकाली गई थी । इस दौरान रथयात्रा में हजारों श्रद्धालूजन शामिल हुए । नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, एमआईसी सदस्य कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद गंगाराम भारद्वाज, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, कृष्णा द्विवेदी, के के चौकसे एवं अरूण यादव ने भगवान जगन्नाथ की आरती उतारकर विधि-विधान के साथ पूजन किया और क्षेत्र में अमन, चैन, सुख-समृद्धि की कामना की।