कोरबा  :

छलांग लगाने वाले युवक के गले में धारदार वास्तु से गला रेतने का मिला निशान

कोरबा जिले में घंटाघर स्थित व्यावसायिक परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब एक नौजवान द्वारा कॉम्प्लेक्स के तीन मंजिला से छलांग लगाने की बात सामने आई । बताया जा रहा है के युवक आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगाया होगा जिसपर उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,जिसे डायल 108 के मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहा इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है । वही मौजूद व्यवसायिक परिसर के लोगों का कहना है के युवक अदतान नशेड़ी था जिसके चलते नशे में तीसरी मंजिल से छलांग लगाया होगा, साथ ही युवक के गले में किसी धारदार वस्तु से गला रेतने की कोशिश का भी निशान मिला है ,जिसपर सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना मिलने के उपरांत तफ्तीश की जा रही है ।

युवक कौन है और यह कदम वह किन कारणों से उठाया इससे पर्दा उठना अभी बाकि है । वहीं यह भी प्रश्न इस घटना से खड़ा हो गया है के यदि वह तीन मंजिला से आत्महत्या के लिए छलांग लगाया तो व्यवसायिक परिसर के पीछे का क्षेत्र ही क्यों चुना साथ ही वह छलांग लगाने से पूर्व किसी धारदार वस्तु से अपना गला क्यों रेता होगा ? अब पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा की मामला आत्महत्या का है या फिर था कोई और कारण  ।