कोरबा :
कोरबा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादर खुर्द में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा को बड़े धूमधाम से निकाला गया । इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय शामिल होकर साथ ही पूजा अर्चना कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया। सरोज पांडेय ने भगवान के दरबार में मत्था टेककर कोरबा सहित पूरे दश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। रथ यात्रा कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। कोरबा जिले के दादरखुर्द क्षेत्र में रथ यात्रा का अपना विशेष महत्व है और इसकी एक अलग पहचान है। यह 124 वर्ष इस परंपरा के पूरे हो गए। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 31 खरमोरा के अंतर्गत आने वाले दादर खुर्द में जगन्नाथ मंदिर परिसर में रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह ।