कोरबा :
कोरबा शहर में जैसे जैसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे चार पहिए और दो पहिए वाहनों की भी संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण दिन ब दिन शहर में ट्रैफिक जाम देखने को मिल रही है । खासकर पुराना कोरबा स्थित सुनालिया पूल से लेकर कोरबा शहर के भीतर ओवर ब्रिज तक काफी जाम रहता है । ऐसे में कोरबा ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को समझाईस दिया जा रहा है के,वे अपने वाहनों को पार्किंग स्थल में लगाए साथ ही रास्ते में गाड़ियों को बेतरतीब न खड़ा करे ,जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना न उठाना पड़े और ट्रैफिक जाम की स्थिति न उत्पन्न हो । विगत दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश देने के साथ साथ उन लोगों पर कार्यवाही की गई,जो पुलिस के समझाइश के बाद भी रास्ते में अपनी वाहनों को पार्क कर के रखे थे । ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के पुराना बस स्टैंड, सोनालिया चौक, पाम मॉल के सामने भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम घूम कर कार्यवाही के साथ ही लोगों को हिदायत भी दी गई की वे अपने वाहनों को पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें ।
पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए कब्जे पर नही होती कार्यवाही
इस कार्यवाही को लेकर लोगों ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा के, ट्रैफिक पुलिस सिर्फ उन लोगों पर कार्यवाही करती है जो कुछ समय के लिए बाजार में जाते है और पार्किंग के होते हुए भी मजबूरी में वाहनों को सड़क पर खड़ा करते है । पुलिस उन दुकानदारों एवं ठेला,टपरियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती जो निगम के द्वारा करोड़ों खर्च कर पार्किंग स्थल को अपना व्यापार का अड्डा बना रखे है,उन व्यापारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए, जो अपने दुकान के साथ साथ पार्किंग स्थलों में भी दुकान के समान को सजा कर रखे रहते है यहां तक कि घंटाघर से लेकर सुभाष चौक तक के सम्पूर्ण पार्किंग स्थलों की बात हो या फिर ट्रांसपोर्ट नगर चौक से लेकर सुनालिया पूल तक की बात हो प्रत्यक पार्किंग स्थलों को ठेला टपरियों द्वारा कब्जा कर व्यापार चलाया जा रहा है,जिसके चलते अब इन क्षेत्रों में भी ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी है । पुलिस एवं नगर निगम को चाहिए की पार्किंग स्थलों को इन कब्जाधारियों से मुक्त कराए जिससे शहर के ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे एवं शहर की जनता अपने वाहनों को बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही खड़ी कर सके, जिससे नागरिकों को चालान रूपी डंडे से आर्थिक नुकसान न हो ।