कोरबा :
कोरबा जिले के घंटाघर चौक स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई । आस पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसपर तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग को बुझाया गया । दमकल कर्मियों ने बताया ब्रांच के अंदर आग लगने के कारण हुए धुआं से आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा आखिर आग को बुझा लिया गया । इस दौरान मौके पर रामपुर सिविल लाइन पुलिस ,सीएसईबी कर्मी एवं अन्य राहगीर मौजूद रहे । सीएसईबी कर्मियों ने फौरन लाइन विच्छेद किया जिससे आस पास के इलाकों में अंधेरा छा गया था,पर गनीमत रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया । जानकारी अनुसार पता चला है के एसी चलने से एसी में हुए शॉर्ट सर्किट होने से आग लगा था । जिसकी जांच की जा रही है,की आखिर बैंक बंद होने के बौजूद एसी चालू कैसे रहा ?