कोरबा :

(नामांकन रैली में उमड़े जनसैलाब ने “अबकी बार 75 पार” का लगाया नारा)

कोरबा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जयसिंह अग्रवाल अपने चौथे कार्यकाल के लिए आज अपना नामांकन भरा । वे कोरबा विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने के बाद अब चौथा कार्यकाल के लिए आज घंटा घर ओपन थिएटर से नामांकन रैली निकाली । इस दौरान आयोजित जनसभा में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा के प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,पानी,बिजली, किसान की उन्नति,गांव का विकास में कार्य करते हुए सभी क्षेत्रों में विकास किया गया है, और यदि जनता ने इस चुनाव में अपना आशीर्वाद बनाए रखा तो अब की बार कांग्रेस की सरकार 75 विधानसभा सीटों पर विजय होकर पूरे प्रदेश में चल रही विकास की लहर को और तेज गति से चलाएगी, जिससे प्रदेश एवं कोरबा की जनता को किसी भी समस्याओं से जूझना न पड़े ।

इस दौरान चारों विधानसभा प्रत्याशी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधानसभा प्रत्याशी चरण दास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ साथ लगभग सात हजार से अधिक जनता मौजूद रही । इस दौरान चारो विधानसभा के प्रत्याशी घंटाघर से जनबल के साथ निर्मला स्कूल चौक तक जाकर चारों प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन भरा । रैली में अपने चहेते कोरबा प्रत्याशी श्री जयसिंह अग्रवाल को अपने नजदीक पाकर जनता एवं कार्यकर्ता काफी खुश दिखे और सभी ने प्रत्याशी जयसिंह के साथ नारे लगाते हुए कहा “अबकी बार 75 पार” ।