कोरबा :

सस्टेनेबल सेंड माइनिंग मैनेजमेंट गाइडलाइन 2016 और एनफोर्समेंट एंड मॉनिटरिंग गाइडलाइन फॉर सेंड माइनिंग 2020 नियमों के तहत 10 जून से समस्त रेत खदानों में खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 10 जून 2024 से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक के लिए लागू किया गया है । जिसके अंतर्गत जिले के किसी भी क्षेत्र के रेत घाट से रेत का उत्खनन से लेकर परिवहन रोक पर लगाया गया है। इसके संबंध में खनिज विभाग के द्वारा आदेश भी सभी पट्टेदार रेत खननकर्ताओं को जारी कर दिया गया हैं।