कोरबा :

कोरबा शहर के सुनालिया नहर के समीप स्थित मोबाइल पैलेस का हुआ सुभारम्भ । उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि शामिल हुए ।

बता दें कि मोबाइल पैलेस पिछले पच्चीस साल से मोबाइल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते आ रही है एवं सदैव ग्राहकों के विस्वास पर खरी उतरी है । अब एक बार पुनः ग्राहकों के आवश्यकता अनुसार फिर से एक नए शोरूम के तर्ज पर नए अंदाज में दिनांक 03 जून 2024 को मोबाइल पैलेस का सुभारंभ किया गया ।
जहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को विभिन्न कंपनियों के मोबाइल जैसे सैमसंग,नोकिया ,मोटोरोला, वन प्लस, पोको,वीवो,ओप्पो,एप्पल,रियल मि,रेड मि जैसे बड़ी ब्रांड के मोबाइल उपलब्ध होंगी,  साथ ही साथ ऑडियो स्पीकर,पावरबैंक एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न सामग्री ग्राहक यहां खरीद कर सकेंगे साथ ही बड़े ब्रांड वाले मोबाइल में लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी जिससे ग्राहकों को अपने पसंदीदा मोबाइल खरीदने में आसानी हो ।
मोबाइल पैलेस के संचालक श्री दिनेश गिड़वानी एवं श्री रवि गिदवानी ने कहा के मोबाइल पैलेस संस्था का उद्देश्य ग्राहकों को उचित मूल्य में अच्छे एवं ब्रांडेड कंपनी की मोबाइल एक ही छत के नीचे में  उपलब्ध कराना,जिससे ग्राहकों को उनके पसंदीदा ब्रांड की  मोबाइल आसानी से मिल सके।