कोरबा :

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण का चुनाव दिनांक 07 मई को हुआ समाप्त । इस तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 07 लोकसभा सीटों पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई । कोरबा लोकसभा क्षेत्र में सुबह 07 बजे से मतदान प्रारंभ किया गया । इस दौरान सुरुआती दौर पर मतदान की गति धीमी रही पर दोपहर होते होते लगभग सभी मतदान केंद्रों की चुनावी प्रक्रिया अपने साधारण प्रक्रिया में होने लगी । इस दौरान अन्य दिनों के मुकाबले मौसम में गर्मी काफी कम आंकी गई पर शाम 04 बजे के दौरान मौसम खराब होने एवं आंधी आने से जहां एक ओर बिजली चली गई वहीं तेज आंधी के कारण मतदान केंद्रों के बाहर बने राजनैतिक पार्टियों के तंबू उखड़ने लगे, जिससे बचते हुए सभी कार्यकर्ताओं अपने आप को बचाते हुए मतदान केंद्रों में शरण लेने चले गए । वहीं कोरबा लोकसभा के अंतर्गत बालकोनगर क्षेत्र के बूथ क्रमांक 107 के बाहर भाजपा और कांग्रेस पार्टियों ने अस्थाई तंबू बनाए थे । इस आंधी में कांग्रेस के तंबू उखड़ जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा के इस आंधी और बरसात में जहां भाजपा के कार्यकर्ता अपने तंबू में मुस्तैदी से डटे हुए है वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बारिश और आंधी में भाग खड़े हुए है,जबकि अभी सवा घंटा का मतदान बाकि है और अभी से कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत का साथ छोड़कर भाग खड़े हुए वही भाजपा कायकर्ताओ का इस आंधी तूफान में डटे रहना उनके जोश और मेहनत को दर्शाता एवं उनके इस  जोश और किए गए मेहनत से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे का कोरबा लोकसभा में जीत सुनिश्चित है ।