कोरबा :
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रत्याशियों एवं राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर सुरू हो गया है । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे सुचिता के उस अध्याय को इस तरीके से कलंकित करते हुए गुमराह कर, झूठ परोसकर ,गलत बयानबाजी कर लगातार जनता के बीच में भ्रम फैलाने की जो वो कोशिश कर रही है उसे इस प्रेस वार्ता के माध्यम से जनता के सामने लाना चाहता हूं । उन्होंने जो प्रत्यक ग्राम सभा में 25 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देने की बात कही है, वे ही जनता को बताए के वे इस राशि को कहां से देंगी । क्योंकि वर्तमान में पूरे कोरबा लोक सभा क्षेत्र में 919 ग्राम पंचायत है ऐसे में उन्हें करीब 229 करोड़ 75 लाख रुपए देने होंगे और एक सांसद को पूरे पांच साल में 25 करोड़ रुपए की राशि सांसद मद के लिए मिलता है ऐसे में वे बाकि राशि कहां से लायेंगे । घनश्याम राजू तिवारी ने आगे बताया के सुश्री सरोज पांडे जो जनता के बीच में जाकर यह कह रही है के उन्होंने पूरे लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर शासन के सामने प्रस्ताव रखा है, तो क्या कारण रहा के इन पांच सालों में उन्होंने आखरी के दिनों को ही क्यों चुना ? यदि राज्यसभा सांसद या लोकसभा सांसद के नियमवती प्रावधान को देखें तो किसी भी प्रस्ताव को को शासन से स्वीकृति मिलने में अमूमन लगभग 75 दिन का समय लगता है तो उन्होंने अचार संहिता लगने से कुछ 15 दिन पूर्व ही क्यों कार्यों को प्रस्तावित किया ? इससे साफ झलकता है के वे प्रस्तावित कार्य को लेकर जनता को गुमराह कर रही है,उन्हे इस क्षेत्र के विकास को लेकर कोई लेना देना नही है। उन्होने कहा के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्य के लिए जो प्रस्ताव विभिन्न जिला प्रशासन को फरवरी 2024 में दिया गया है जिसमे कोरबा को 05 करोड़ 22 लाख, कोरिया को 01 करोड़ 09 लाख ,मनिंद्रगढ़ चिरमिरी को 02 करोड़ 02 लाख 80 हजार, गौरेला पेंड्रा मरवाही को 02 करोड़ 34 लाख कुल लगभग 12.50 करोड़ राशि का प्रस्ताव भेजा है और वे भी जानती है के महज एक माह का कार्यकाल है साथ ही आचार संहिता लागू होने से कोई भी प्रस्तावित कार्य को अनुमति नहीं मिलेगा ऐसे में प्रचारप्रसार के दौरान प्रस्तावित कार्य को लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है l उन्होंने आगे कहा के राज्य सभा सांसद रहते सुश्री सरोज पांडे ने कोरबा में स्थित कनकी गांव जिसे कांकेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है को गोद लिया था जिसमे उन्होंने 05 करोड़ राशि विकास कार्यों को करने की बात कह रही है पर सच तो यह है के उनके द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए 05 लाख की भी राशि नही दी गई, न ही उनके द्वारा अपने गोद लिए हुए गांव के विकास को लेकर किसी प्रकार का कोई संज्ञान लिया गया । उन्होंने कहा के जिन्हे सुश्री सरोज पांडे लापता कह रही है वे स्वयं बताए के वे कोरोना काल में कहां थी जब पूरे कोरबा लोक सभा क्षेत्र में उनकी अवश्यकता थी, उन्होंने अपने राज्यसभा सांसद रहते कितने राशि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए खर्च किए एवं कोरोना काल में उन्होंने जनता के जीवन रक्षा के लिए क्या किया । इस प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा के श्रीमती ज्योत्षणा महंत जो कांग्रेस प्रत्याशी है उन्होंने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार आवाज उठाई है जिसका परिणाम कोरबा का मेडिकल कॉलेज साथ ही उन्होंने रेल परिचलन को लेकर भी आवाज उठाई थी जिसका परिणाम यह था के जो यात्री गाड़ी का परिचलन भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था उसे उन्होंने पुनः कोरबा से चालू करवाया था । उनके इन्ही कार्यों से यह साफ हो जाता है के जो कांग्रेस प्रत्याशी को लापता कह रही है,असलियत में वही राज्य सभा सांसद रहते कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लापता रही ।प्रेस वार्ता के दौरान नगरनिगम सभापति श्याम सुंदर सोनी,कोरबा लोकसभा मिडिया प्रभारी, छग वार रूम के को चैयरमेन, आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष श्री समीर पांडे एवं कोरबा जिला कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।