कोरबा :
देश में लोकसभा चुनाव को लेकर आम जनता से लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बीच काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है, साथ ही पार्टी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा जा रहा है, जिसमे उनके द्वारा अपने समस्त जानकारियों को निर्वाचन आयोग को देना अनिवार्य है,जिसे लेकर अब सभी प्रत्याशियों द्वारा जानकारी दी जा रही है, जिससे मतदाताओं को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि, जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, उनके पास चल अचल मिलाकर कितनी सम्पत्ति हैं । यह महत्वपूर्ण जानकारी उस वक्त ही सामने आ पाता हैं, जब कोई चुनाव मैदान में उतरता हैं और नामांकन दाखिले के समय शपथ पत्र के साथ उन्हें अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी प्रस्तुत करना होता हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन पत्र दाखिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय एवं कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने अपनी अपनी प्रॉपर्टी का ब्योरा प्रस्तुत किया है। बता दें के दोनों ही महिला कोरबा लोकसभा की उम्मीदवार है जो करोड़ों की भी मालकिन हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में एक ने की मास्टर्स तो दूसरे को डॉक्टर की उपाधि से नवाजा गया
शिक्षा के मामले में ज्योत्सना ने ले रखी हैं मास्टर डिग्री तो वहीं सरोज मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी की हुई है । हालांकि शैक्षणिक योग्यता के मामले में बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से आगे हैं। ज्योत्सना महंत ने प्राणिशास्त्र में मास्टर डिग्री ले रखी है, जबकि भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मास्टर डिग्री के बाद पीएचडी की उपाधि भी हासिल की है।
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना की संपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशी और कोरबा की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के पास 9 करोड़ 16 लाख 83 हजार से अधिक की मिल्कियत है।
पांच साल में ज्योत्सना के संपत्ति में दो करोड़ से अधिक हुआ इजाफा
प्रॉपर्टी के मामले में पूर्व लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, राज्यसभा की सांसद सरोज पांडेय से कहीं आगे हैं। सरोज पांडेय की मौजूदा चल-अचल संपत्ति दो करोड़ 87 लाख से अधिक है। वहीं ज्योत्सना महंत की कुल संपत्ति देखें तो उनके पास 9 करोड़ 16 लाख 83 हजार से अधिक की मिल्कियत है। इतना ही नहीं, पहली बार सांसद बनने के बाद के इन बीते पांच सालों में उनकी प्रॉपर्टी में 2 करोड़ 22 लाख 83 हजार 713 का इजाफा भी हुआ है। मिल्कियत के मामले में ज्योत्सना अपने पति एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत से भी आगे हैं। चल अचल समेत डॉ महंत की वर्तमान प्रापर्टी 8 करोड़ 79 लाख 43 हजार 20 है, जबकि उनकी धर्मपत्नी ज्योत्सना चरण दास की संपत्ति डॉ महंत से भी 37 लाख 40 हजार अधिक है। उनकी कुल चल संपत्ति 5 करोड़ 24 लाख 58 हजार से अधिक है। कुल अचल संपत्ति 3 करोड़ 92 लाख 24 हजार 860 है। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने के समय दिए गए शपथ पत्र में हाथ में नकद एक लाख 40 हजार रुपए बताया गया। श्रीमती महंत के पास सोना 363.20g और चांदी 24kg समेत कुल 46 लाख 48 हजार 611 के जेवर भी हैं। इसके अलावा उन पर पांच लाख का लोन भी है।
बीजेपी प्रत्याशी सरोज की संपत्ति
भारतीय जनता पार्टी की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कुल 2 करोड़ 87 लाख 17 हजार 677 की चल अचल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके नाम कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 40 लाख 17 हजार 677 और 1 करोड़ 47 लाख की कुल अचल संपत्ति है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान शपथ पत्र में उन्होंने हाथ में नकद 4 लाख 23 हजार, 9 लाख 62 हजार कीमती 130 ग्राम सोने के जेवर का ब्योरा भी पेश किया है। सरोज पांडेय के नाम पर 17 लाख 73 हजार 376 रूपए का लोन भी है। वर्ष 2018 में राज्यसभा निर्वाचन अधिकारी को दिए गए नामांकन पत्र में सुश्री सरोज पांडेय ने अपनी चल-अचल संपत्ति का जो ब्योरा दिया, उसके अनुसार, तब के साल में भाजपा प्रत्याशी एक करोड़ 48 लाख 59 हजार 546 स्र्पए की चल-अचल संपत्ति की मालकिन थीं। इस बीच गुजरे छह साल में उनकी चल अचल संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख 58 हजार 131 रूपए बढ़ गई है।