कोरबा :
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा का दिनांक 07 अप्रेल को चुनाव कराया गया, जिसमे निम्नलिखित पदों पर इच्छुक प्रत्याशियों के बीच वोटिंग के माध्यम से चुनाव लडा गया । जिसमे मुख्य चुनाव अधिकारी रहे श्री गोपी कौशिक । निम्न लिखित पदों में किया गया चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी धनेश कुमार सिंह,गणेश कुलदीप,अब्दुल रहमान,सुधीर कुमार निगम ,सचिव पद के प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर,प्रशांत कुमार धीरे,रघुनंदन सिंह ठाकुर,सुनील यादव , उपाध्यक्ष (पुरुष) अनीश कुमार सक्सेना,बद्री प्रसाद मोदी,नरेश कुमार साहू,संदीप प्रजापति ,उपाध्यक्ष (महिला) राजेश्वरी राठौर,शिवकुमारी कंवर,उत्तर राठौर , सहसचिव पद में प्रत्याशी बालक राम ,नंदकिशोर पासवान,राजू कुमार देवांगन,सौरभ अग्रवाल सहित अन्य पदों में भी प्रत्याशियों ने अपना अपना भाग्य आजमाया है ,जिसका नतीजा दिनांक 08 अप्रैल 2024 को आना है । चुनाव सुबह 8.00बजे से प्रारंभ कर शाम 05.00बजे तक चला जिसमे कुल 771 मतदाताओं में से लगभग 742 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया । इस दौरान जिला न्यायालय कोरबा में वकीलों सहित पत्रकारों एवं प्रत्याशियों के कार्यकर्ता एवं प्रत्याशियों के करीबी लोग मौजूद रहते हुए अपने अपने प्रत्याशियों को लेकर काफी उत्साहित दिखे साथ ही मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद की । जिला अधिवक्ता संघ का यह चुनाव वर्ष 2024-26 के लिए किया गया है ,जिसका नतीजा दिनांक 08 अप्रैल को मुख्य चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में जारी किया जाएगा ।