कोरबा :
नए क़ानून और वीआईपी सुरक्षा पर, दिया गया प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों को नए क़ानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 एवं वीआईपी सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में क़रीब 70 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सबको पीपीटी के माध्यम से विस्तार से विषय के संबंध में बताया गया। अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना/ चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र वारंट तमिली में और नये सीसीटीवी कैमरे लगवाने में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी को दिया गया।