कोरबा :
जीवन में दोस्ती से बड़ी कोई को चीज नही और होली ही एक ऐसा पर्व जहां दुश्मन भी दोस्त बन जाते है
होली ही एक ऐसा तिथि विशेष पर्व है ,जिसमे सभी लोग रंगो में सराबोर होकर दुश्मन से भी दोस्त की तरह गले मिलकर अपनी आपसी भेदभाव को दूर कर नए सिरे से नए ऊर्जा और उमंग के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेते है । यह आपसी गीले शिकवे को दूर कर प्रेम से मिलते हुए एक दूसरे के प्रति आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का पर्व है। यह शब्द सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ भाजपा सदस्य सुबोध पांडेय ने सुप्रभात मित्र मंडली होली मिलन आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने इस दौरान अपने दोस्तो के साथ खूब रंग खेला साथ ही यह भी कहा कि होली एक बेहतरीन पर्व है, अपने सारे गीले शिकवे एवं दूरभावनाओ को होलिका में दहन कर सबके साथ मौज मस्ती से होली मनाएं । उन्होंने कहा के होली ही ऐसा पर्व जहां एक दूसरे के प्रति रखे दूर्भावनाओ को दूर कर नए सिरे से एक बार फिर से नए उमंग और जोश के साथ एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाते हुए भाईचारे के साथ आगे बढ़ने का पर्व है । जीवन में दोस्तों से बड़ा कोई धन नहीं, और इस पर्व में दुश्मन भी दोस्त बन जाते है । इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान मित्रमंडली के सदस्य सुनील पाण्डेय,राकेश धमिचा,मुकेश बग्गा,बाबूलाल, दिनेश सोनी,एस.मूर्ति,अजय जायसवाल,कपिल जायसवाल,परेश भाई,जितेंद्र राठौर,संजय सिंह,राजू भाई,अरविंद भाई,पवन बंसल,पंकज सिंह,जयप्रकाश पांडेय,सुरेश भाई,शंकर अग्रवाल,पारेख भाई,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे । इस दौरान रंगा रंग गाने का कार्यक्रम रखा गया था जिसपर सदस्यों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए पुराने गानों पर खूब थिरके साथ ही जिलेवासियों को होली पर्व की शुभकामनाए दी ।