कोरबा :

मजदूरों के मांगो पर एसईसीएल कोरबा प्रबंधन द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने पर कोयला मजदूर पंचायत संगठन द्वारा किया जायेगा एक दिवसीय हड़ताल

एसईसीएल कोरबा प्रबंधन के अंतर्गत संचालित सरईपाली खुली खदान में मजदूरों पर हो रहे शोषण को लेकर कोरबा जिले के तिलक भवन में कोयला मजदूर पंचायत संगठन के पदाधिकारियों ने  प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया के कोरबा एरिया के सराईपाली खुली खदान में कार्यरत् स्टारेक्स मिनरल्स ठेका कम्पनी के द्वारा उनके अधीन कार्यरत् मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है । कई बार संगठन के द्वारा इस संबंध में पत्र व्यवहार कर एसईसीएल कोरबा प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई साथ ही कई बार बैठक भी की गई,पर प्रबंधन की मिली भगत के चलते उक्त विषय पर किसी प्रकार का संज्ञान नही लिया जा रहा जिससे उक्त ठेका कम्पनी द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है साथ ही कार्यरत मजदूरों के सुरक्षा को लेकर भी भारी लापरवाही बरती जा रही है । एसईसीएल कोरबा प्रबंधन द्वारा मजदूरों के मांगों पर संज्ञान नही लिए जाने  के चलते कोयला मजदूर पंचायत संगठन के द्वारा आज दिनांक 11.03.2024 को एस.ई.सी.एल. कोरबा मुख्यालय का 1 दिवसीय घेराव/तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,  जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एस.ई.सी. एल. कोरबा प्रबंधन की होगी । संगठन के पदाधिकारी विनय सिंह(केन्द्रीय महामंत्री कोयला मजदूर पंचायत), गजेंद्र पाल सिंह तंवर (केन्द्रीय उपाध्यक्ष कोयला मजदूर पंचायत) ने बताया के जहां भी मजदूरों की परेशानी होगी हमारा यूनियन समस्या का समाधान कराने हर वक्त उनके साथ खड़ा रहेगा । यूनियन नेताओं ने कहा कि सत्ताधारी सरकार कुछ ऐसे कानून बना रही हैं जो श्रमिक हित मे नहीं हैं बल्कि इससे कंपनी के मालिकों की तानाशाही बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोयला खदानों में जो भी प्राइवेट कंपनी कार्यरत हैं वे नियम के अनुसार मजदूरों को मेहनत की कमाई का वेतन नहीं दे रहे है, इसमें कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जाते हैं। मजदूरों के खाते में वेतन डाला तो जाता हैं, लेकिन उनसे कुछ हिस्सा वापस ले लिया जाता हैं। मतलब मजदूरों को उनके मेहनत के अनुसार मजदूरी नहीं दी जा रही हैं । साथ ही यह भी बताया के छोटे ठेका कंपनियों द्वारा तो मजदूरों की बैक पासबुक तक अपने पास रख लिया जाता  हैं।

एसईसीएल कोरबा प्रबंधन से मजदूरों की मुख्य मांगे :

1. सभी मजदूरों को एच.पी.सी. वेतनमान से जोड़कर पे-स्लीप प्रदान किया जाए ।

2. हाई पावर कमेटी द्वारा दिनांक 09.08.2023 के बढ़े हुए वेतमान का एरियर के साथ भुगतान किया जाए।

3. जनवरी माह के वेतन में कोयला ड्राइवरों के हाजरी में फर्जी पूर्वक कटौती कर वेतन भुगतान किया गया है। इसकी जांच कर मजदूरों को उनके वेतन का सही भुगतान किया जाए ।

4 . प्रत्येक माह के 10 तारीख तक सभी मजदूरों का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

5. सभी मजदूरों की 26 दिनों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए ।

6. मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कंडम हो चुकी गाड़ियों की जांच करवायें,ताकि भविष्य में किसी मजदूर के साथ कोई अनहोनी ना हो ।