कोरबा :
जिले के पाली विकास खंड क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला टेढ़ीकुआं में पदस्थ दो शिक्षकों के कार्य अवधी में नदारद रहने की खबर शिक्षा विभाग पाली विकास खंड पाली के उच्चाधिकारियों के जानकारी में आया था । जिसमे बताया गया था के दो शिक्षकों के विद्यालय से नदारद रहने के कारण ग्राम वासियों ने अक्रोषित होकर विद्यालय में ताला जड़ दिया था, जिसका उल्लेख समाचार पत्र में भी दिनांक 29 फरवरी प्रकाशित कर किया गया था । जिसके सूचना पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर इसकी पूर्ण जानकारी प्रधान पाठक शंकर दस मानिकपुरी शासकीय प्राथमिक शाला टेढ़ीकुआं विकासखंड पाली से ली गई थी एवं प्रधान पाठक द्वारा उक्त विषय पर दिया गया स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाया गया था । जांच करने पर पाया गया के कार्यलय विकासखंड स्रोत समन्वयक पाली में कार्य हेतु जाना, पाठंककन पंजी में इसका उल्लेख कर बाद में हस्ताक्षर करना तथा उच्चाधिकारी के अनुमति बिना ही किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से स्कूल के अध्यापन कार्य में रखा जाना स्वेच्छाचारिता, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है पर प्रधान पाठक शंकर दास मानिकपुरी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने से छत्तीशगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 तथा नियम 10 के तहत प्रधान पाठक शंकर दास मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से दिनांक 06 मार्च 24 को निलंबित किया गया है । निलंबन के अवधी में इनका मुख्यालय कार्यलय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली में नियत किया गया है एवं इस दौरान केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।