कोरबा :
हायरे महंगाई…कब छोड़ोगे भोले भाली जनता का पीछा
दिन ब दिन बढ़ती मंहगाई को लेकर लोग हो रहे परेशान ।एक और भोले भाली जनता अपने रोजमर्रा के खर्चों को लेकर एक बजट बनाती है,तो वहीं बढ़ती महंगाई उनके इस बजट के हाल को बेहाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही । दिन ब दिन इस बढ़ती मंहगाई से चिंतित होकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 02 मार्च 2024 दिन शनिवार को दोपहर 01 बजे मुड़ापार बाजार के पास देश के बढ़ती मंहगाई जैसे खाद्य पदार्थ, सब्जी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी आदि के कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्षद्वय ने जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, पार्षद, पूर्व एल्डरमेन, इंटक, पार्षद प्रत्याशी, जनप्रतिनिधिगण सहित जोन, वार्ड एवं बूथ कमेटी के सदस्यों को समय पर पहुचने आग्रह किया है।