कोरबा :

बीती रात मासूम बच्चे की खरमोरा बांस बाड़ी में लाश मिलने से लोगों में दिख रहा आक्रोश,पुलिस के आला अधिकारी मामले पर रखे हुए है नजर

कोरबा जिले के सीविल लाईन थानांतर्गत खरमोरा के सागौन बाड़ी में बीती रात एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर लाश फेंकी गई,जिससे पुलिस के साथ ही आम जनता में भी आक्रोश का माहौल दिख रहा है। बच्चे की जिस तरह से निर्ममता से हत्या कर उसके प्राईवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया उसे लेकर हत्यारों के खिलाफ लोग काफी अक्रोशित नजर आ रहे है। बच्चा किस क्षेत्र का है और उसका नाम क्या है इस बात की जानकारी अब तक पुलिस को नही मिल पाई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस विभाग ने फोन नंबर जारी कर आम जनता से अपील की है कि, अगर बच्चे के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को जरुर अवगत कराए। जारी किए गए नंबरों में पुलिस ने कई अधिकारियों के नंबर हैं,जो इस प्रकार है :

अगर किसी को भी बच्चे के संबध में जानकारी मिलती है,तो वे संपर्क कर सकते हैं।
सीएसपी कोरबा: 9479193302,7587350517
पुलिस कंट्रोल रूम कोरबा: 9479193399
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक: 9479193301,9406052280
पुलिस अधीक्षक: 9479193300,7974550759