कोरबा :

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभाते हुए लंबे अर्से से लायंस इंटरनेशन क्लब द्वारा समाज के लोगों के उत्थान में लगातार योगदान किया जा रहा है । लायंस क्लब द्वारा विश्व स्तर पर विशेष पांच बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है । जिसमे चाइल्डहुड कैंसर,हंगर रिलीफ,डायबिटीज,पर्यावरण परिवर्तन एवं न्यूट्रीशन मुख्य है । यह जानकारी लायन सैलेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (3233सी) ने प्रेसवार्ता में दी । जिले के तिलक भवन में लायंस क्लब बालको द्वारा प्रेस वार्ता लिया गया । जिसमे लायन सैलेश अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के कार्यों की जानकारी दी । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब का गठन 106 साल पहले 1917 को शिकांगो में हुआ था। क्लब का मुख्य उदेश्य समाज सेवा व आमजन को जागरूक करना है। लायंस क्लब बालको पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए बताया कि लगभग 40 साल पहले 1985 में बालको क्लब की स्थापना हुई। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था है। 200 देशों में 50 हजार क्लब और 14 लाख से अधिक सदस्य हैं। वर्तमान में जिले में लायंस के 8 क्लब है।
उन्होंने बताया के लायंस क्लब सदैव समाज के उत्थान में कार्य करता आ रहा है, जिसके अंतर्गत समाज के गरीब एवं असहाय लोगों को क्लब के माध्यम से सहायता की जा रही है । क्लब द्वारा हर साल नई कार्य समिति का गठन किया जाता है एवं यह कार्य काल एक वर्ष का होता है। जिसमे क्लब समिति को इंटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा करना होता है । इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद पर मुझे (लायन सेलेश अग्रवाल )को दिया गया है, इसलिए वे कोरबा पहुंच क्लब के कार्यो की जानकारी लेकर वहां हो रहे कार्यो की समीक्षा की एवं कमी होने पर उसे कैसे दूर किया जाए उसे क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया । इस दौरान उन्होंने अपने अधिकारिक यात्रा के अनुभव को बयां करते हुए लायंस क्लब बालको द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यो की सराहना की। उन्होंने आगे बताया कि क्लब की ओर से बालकोनगर में यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया है, गरीब व जरूरतमंदों के लिए लायन डेन भवन का संचालन किया जा रहा है, महिलाओं के स्वरोजगार के लिए मोतीसागर पारा में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है, आईटीआई के वाल्मिकी आश्रम में 38 वनवासी छात्रों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी देखभाल, मेडिकल, स्टेशनरी व भवन के मरम्मत की जिम्मेदारी संभाली जा रही है, वनांचल क्षेत्रों में लगातार कई वर्षो से मेडिकल कैंप लगाकर जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है, बुजुर्गो एवं जरूरतमंदों को लाठी, पावर चश्मा, कंबल, कपड़े, भोजन प्रसादम का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा समाज सेवा के लिए हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा के वर्तमान में लायंस क्लब चाइल्डहुड कैंसर पर भी काम सुरू किया है, जिसके लिए वे बालको मेडिकल हॉस्पिटल रायपुर की मदद से बच्चों को कैंसर जैसे भयंकर बीमारी से कैसे निजात दिलाया जाए उस पर कार्य कर  रहा है साथ ही हॉस्पिटल में इलाज करने वाले बच्चों के हौसलों को बढ़ाने के लिए उन्हें मुफ्त में किताबें ,खेल के सामान एवं अन्य मनोरंजन की वस्तुएं भी मुहैया कराया जा रहा है ,जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े। उन्होंने कहा के इंटरनेशन क्लब द्वारा दिए गए कार्यों के अलावा भी लायंस क्लब स्थानीय क्षेत्रों के लोगों के समस्याओं के निराकरण में भी कार्य कर रही है, जिससे समाज को हरसंभव बेहतर बनाया जा सके,जिसके लिए लायंस क्लब का हर सदस्य प्रयासरत है, साथ ही सिकल सेल एनीमिया पर कहा कि प्रदेश में इससे ग्रशित मरीज काफी है इस पर अपने क्षेत्रों के क्लबों के वरिष्ठ सदस्यों से बैठक कर जल्द इस पर कार्य योजना बनाकर काम सुरू किया जाएगा,जिससे इस बीमारी से ग्रसित लोगों को निजात दिलाया जा सकें । प्रेस वार्ता के दौरान लायन कैलाश नाथ गुप्ता अध्यक्ष बालको क्लब,लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-02,लायन किशोर अग्रवाल सचिव बालको क्लब,लायन रितेश केडिया कोषाध्यक्ष,लायन पंकज शर्मा के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे ।