वर्ष 1971 से संचालित जिले के पहले महाविद्यालय ने सर्वप्रथम नैक मूल्यांकन से गुजरकर प्राप्त किया बी-ग्रेड का तमगा, उच्च शिक्षा में तय किया 52 वर्षों का स्वर्णिम सफर, संस्था एक नजर में…
जिले में सर्वप्रथम नैक मूल्यांकन के साथ बी ग्रेडिंग प्राप्त कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा वर्ष 1971 से संचालित जिले की पहली उच्च शिक्षण संस्था है। यह प्रतिष्ठित महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सम्बद्धता व उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है। यह कोरबा में सर्वप्रथम उच्च शिक्षा की सुविधा प्रारंभ करने वाला महाविद्यालय तो है ही, देश को अनेक ऊर्जावान युवाओं की सौगात देने वाली एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्था है। केएन के कैम्पस से पढ़कर निकले युवा देश-दुनिया में कोरबा व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें केएन कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी *विकास अग्रवाल इसरो में वैज्ञानिक हैं,* तो वर्तमान में कोरबा जिले में ही कटघोरा में पदस्थ *ईश्वर चंद्र त्रिवेदी, पुलिस महकमे में डीएसपी* हैं। *सत्यम सोनी बालको-वेदांता* में है, तो वर्ष 2020 में *सीजीपीएससी क्रैक कर कॉलेज की प्रतिभावान छात्रा रहीं *स्वाति गुरुदिवान असिस्टेंट प्रोफेसर* की जिम्मेदारी निभा रहीं हैं। इसी तरह वर्ष 2018-19 के विद्यार्थी अंकित श्रीवास्तव बिलासपुर में सॉइल टेस्टिंग आॅफिसर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इनके अलावा आईटी सेक्टर की विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों, शिक्षा विभाग, पुलिस-प्रशासन से लेकर अनेक क्षेत्रों में कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त कर निकले युवा कोरबा व छत्तीसगढ़ कोे गौरवांन्वित कर रहे हैं। यहां तक कि कमला नेहरू कॉलेज में अधययन करते हुए अपने राजनीतिक कॅरियर का आगाज करने वाले *श्री जयसिंह अग्रवाल* न केवल कोरबा, बल्कि छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री की अहम जिम्मेदारी निभाते हुए वर्तमान में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.