कोरबा :

09माह से अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे हड़ताल के बाद भी भूविस्थापितों की मांगों पर एन.टी.पी.सी प्रबंधन नही कर रहा अमल

एनटीपीसी कोरबा के खिलाफ आम सूचना अनुसार नौकरी तथा अधिग्रहण के समय बचे जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर दिनांक 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्राम चारपारा के तीन भूविस्थापित विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केवट, राकेश कुमार केवट अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहले भीषण गर्मी में, फिर बरसात में और अब ठंड में तानसेन चौक कोरबा में बैठे हुए 288 दिन अर्थात 9 माह से अधिक हो रहे है अभी तक भूविस्थापितो की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है । दिनांक 01.02.2024 को कलेक्टर कोरबा से भूविस्थापितो की मांग के संबंध में निराकरण के लिए बनीं समिति के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें शिकायत की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे भूविस्थापितो के निराकरण के लिए समिति बनी । अध्यक्ष व सदस्य के जगह स्वतंत्र समिति के द्वारा जांच कराई जाय । शिकायत के तौर पर 9 माह से देख रहे मामले को प्रशासनिक अधिकारी समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश नाग अपर कलेक्टर, कोरबा तथा भूविस्थापितो की जमीन जांच के संबंध में सुश्री रिचा सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा व समिति के सदस्य और तहसीलदार समिति के सदस्य द्वारा अभी तक न जमीन की जांच करवा पाए हैं और न ही निराकरण हो पाए जो कि भूविस्थापितो को गुमराह और परेशान कर रहे । बैठक या समिति के नाम से प्रताड़ित कर रहे हैं । इसके अलावा समिति के सदस्य एनटीपीसी प्रबंधन कोरबा बैठक में संबंधित दस्तावेज न लाकर बैठक से दस्तावेज या जानकारी नहीं है कह कर चले जाते हैं। जबकि एनटीपीसी कोरबा के खिलाफ भूविस्थापितो द्वारा अधिग्रहित जमीन से नौकरी व बचे हुए जमीन की मुआवजा और क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं । एनटीपीसी कोरबा को समिति का सदस्य बनाए गए हैं । इस समिति द्वारा इस संबंध में दिनांक 29.01.2024 को बैठक रखी गई और अब 26.02.2024 को रखे हैं।जिसमें भूविस्थापित शामिल नहीं है और निराकरण का कोई पता नहीं है ।

मामले की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र समिति के माध्यम से कराई जाए जांच,निराकरण नही होने तक किया जायेगा हड़ताल

भूविस्थापितों ने जिला कलेक्टर को निवेदन किया है के इस मामले को निष्पक्ष स्वतंत्र समिति के माध्यम से कराई जाय, जिसमें भूविस्थापितो और एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन से पूछताछ कर और दस्तावेजों के आधार पर निराकरण ,जल्द से जल्द कराई जाए। एनटीपीसी कोरबा भूविस्थापित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शांति पूर्वक बैठे हुए हैं, जब तक मांग का निराकरण नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा ।

आखिर कब होगा भूविस्थापितों के मांगों का निराकरण

एनटीपीसी कोरबा प्रबंध के संज्ञान में आने के बाद भी 288 दिनों से हड़ताल में बैठे एनटीपीसी भूविस्थापितों के मांगों का क्यों नहीं किया जा रहा निराकरण ?