कोरबा :
भगवान श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे जिले में भक्तों द्वारा जय श्री राम के जयकारे के साथ मंदिरों में किया जा रहा पूजा अर्चना । वहीं आज हर घर में राम नाम के द्वीप भी जलाएं जायेंगे । ऐसा पहली बार होगा कि ढाई महीने के भीतर दूसरी बार दिवाली मनाई जाएगी । प्राण प्रतिष्ठा के मौके को यादगार बनाने के लिए पूरा शहर हुआ भगवामय । वहीं शहर के प्रत्येक मंदिरों को रंगीन लाइटों व फूलों से सजाया गया है। मंदिरों में आज पूरे दिन विशेष आयोजन किए जायेंगे। मुख्य यजमानों को विशेष रूप से दायित्व सौंपे गए हैं। उनको पूरा करने के लिए पूरा मंदिर प्रशासन जुटा हुआ है। सुबह से भक्तो के द्वारा दर्शन और पूजन शुरू किए गए है। इसके अलावा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शहर के मंदिरों में विशेष भी अनुष्ठान सुरू किए गए । शहर के लोगों ने रामलला के आगमन को और भव्य बनाने के लिए घरों को लाइटों से सजाया है। हर घर में दीप जलेंगे। इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर घरों में रामनाम का झंडा पहले से ही लहरा रहा है। कहीं बड़े आकार का झंडा लहरा रहा है तो कहीं भगवान श्री राम के चित्र खड़े किए गए है साथ ही भक्तों द्वारा भोग भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है । आईटीआई चौक से लेकर बालाजी मंदिर होते हुए भी ओम फ्लेट, बैंगीनडभार, राजस्व कालोनी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तहसील चौक, कोसाबाड़ी आदि बस्ती और गलियों को ध्वज, तोरण, स्वागत द्वार बना कर सजाया गया है। हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी तथा कोसाबाड़ी चौक को ध्वज, केसरिया झंडे से सजाया गया है। कोसाबाड़ी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर चौराहा, बुधवारी चौक, श्री राम जानकी मंदिर, ट्रांसपोर्ट नगर, सुनालिया चौक, पुराना बस स्टैंड, सप्तदेव मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर सीतामढ़ी, दुर्गा मंदिर रानी गेट पुरानी बस्तीआदि मंदिरों चौक, चौराहों, सड़कों और गलियों को श्रीराम के छायाचित्रों, ध्वजाओं, केसरिया झंडों से सजाया गया है। वहीं बच्चों द्वारा श्रीराम, सीता,लक्ष्मण, हनुमान के रूप में आकर्षक झांकियां निकाली गई। इसके साथ ही श्री राम भक्तों के द्वारा श्री राम महोत्सव को लेकर मोटरसाइकिल जागरूकता रैली भी निकाली गई ।