कोरबा:

सेहादमंद होना है तो सुबह उठकर 45 मिनिट सुबह चलना जरूरी

नव वर्ष 2024 के उपलक्ष्य में जिलेवासियों द्वारा नव वर्ष के आगमन के खुशी में अपने अपने तरीकों से खुशियां मनाया जा रहा है जिसके कारण शहर के होटलों से लेकर पिकनिक स्थलों में काफी भीड़ देखा जा सकता है । इसी कड़ी में शहर के गुड़ मॉर्निंग ग्रुप द्वारा नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया गया । यह आयोजन शहर के नहर बाई पास रोड स्थित होटल फोर सीजन में आयोजित किया गया,जिसमे ग्रुप के सभी सदस्यों ने बड़चड़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाई । कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर जैन ने बताया के यह ग्रुप विगत दस सालो से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा संबंधित कार्य करते आ रहा है साथ ही ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज के इस दौर भाग के जिंदगी में किस प्रकार से अपने आप को स्वस्थ रखा जाए इसकी भी जानकारी लोगों को समय समय पर दिए जाते आ रहा है साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से यह अपील भी की गई  के हर आम नागरिक को अपने रोजमर्रा के व्यस्ततम जिदंगी से रोजाना कुछ समय निकाल कर जरूर व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक करे ,जिससे शरीर के साथ साथ मन भी स्वस्थ रह सके । इस दौरान कार्यक्रम में ग्रुप के अध्यक्ष श्री महावीर जैन, सदस्य योगेश पांडे, सुनील अग्रवाल,जागेश्वर देवांगन,मनन देवांगन,साहिल अग्रवाल ,प्रकाश अग्रवाल,संजय सिंह,मुकेश बग्गा,कुलवंतसलूजा,गोविंद,अमित अग्रवाल,पंकजसिंह,कपिल,प्रेम अग्रवाल
राकेश धमीचा,मनोज गुप्ता,श्रावण अग्रवाल,सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे ।